google.com, pub-5472653881551957, DIRECT, f08c47fec0942fa0 धूम 4 की पूरी कास्ट बदली जायगी - Entertainment

Header AD

धूम 4 की पूरी कास्ट बदली जायगी


धूम सीरीज की चौथी फिल्म में बढ़ा बदलाव होने वाला है। खबर है कि इसकी कास्टिंग पूरी तरह बदल जायगी। पहले इसमें सलमान खान लीड रोल में नज़र आने वाले थे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि वे नेगेटिव रोल के लिए तेयार नहीं है। यही कारण है कि निर्माता पूरी कास्ट बदलने पर आमादा है। जानकारी के अनुसार, नेगेटिव रोल के लिए अब शाहरुख़ खान को अप्रोच किया जा रहा है। साथ ही अभिषेक बच्चन वाली भूमिका रणवीर सिंह निभा सकते है। शाहरुख़ इससे पहले भी कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके है। यदि यह बदलाव होता है तो परदे पर पहली बार शाहरुख़ और रणबीर की जोड़ी देखने को मिलेगी।
धूम 4 की पूरी कास्ट बदली जायगी धूम 4 की पूरी कास्ट बदली जायगी Reviewed by vasudev on 10:37:00 AM Rating: 5

No comments

Post AD