google.com, pub-5472653881551957, DIRECT, f08c47fec0942fa0 दंगल और सुल्तान कितनी समानता ? - Entertainment

Header AD

दंगल और सुल्तान कितनी समानता ?

आमिर दोस्तों को 'दंगल' दिखाकर पुच रहे 'सुल्तान' से कितनी अलग है ?







आमिर खान इस बात से अभी भी आशंकित है कि कहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'दंगल' सलमान की 'सुल्तान' से तो नहीं मिलती जुलती ? इस बात की पुष्टि के लिए उन्होंने नया तरीका निकाला है | वे अपने करीबी दोस्तों और जानकारों को आमंत्रित कर स्पेशल स्क्रीनिंग रख रहे है साथ ही उनसे पूछ रहे है कि ये सुल्तान से कितनी अलग है ?

इस तरह फीडबैक इकठा कर आमिर खान इस बात के लिए रास्ता खोल रहे है कि यदि ये सुल्तान से मिलती हो तो इसमें अभी बदलाव किया जा सकता है | अभी दंगल की रिलीज़ में 3 महीने का वक्त बाकी है |



अधिकतर दोस्तों का यही फीडबैक है कि ये सुल्तान से बेहद अलग है | दोनों ही फिल्मे रेसलिंग पर होने के कारण इनकी कहानी के मैच होने की सम्भावना बनी थी | गोरतलब है कि पिछले सप्ताह आमिर, अपनी फिल्म शबाना आज़मी, जावेद अख्तर सहित 20 दोस्तों को दिखा चुके है |

Get New Updates
दंगल और सुल्तान कितनी समानता ? दंगल और सुल्तान कितनी समानता ? Reviewed by vasudev on 9:58:00 PM Rating: 5

No comments

Post AD