Sex Worker 'टिकली' का रोल करेंगी स्वरा भास्कर
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जल्द ही बोल्ड अवतार में नज़र आएँगी | उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म में सेक्स वर्कर की भूमिका निभाने का फैसला किया है | स्वरा की ये फिल्म आदित्य कपलानी की नावेल 'टिकली एंड लक्ष्मी बोम्ब' पर आधारित है |
खबर है कि फिल्म में स्वरा 22
साल की टिकली के किरदार में नज़र आएँगी | वहीँ लक्ष्मी का किरदार मराठी एक्ट्रेस विभावरी देशपांडे निभाएंगी | फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी | फिल्म निर्देशक आदित्य ने बताया कि जनवरी से रियल लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग शुरू होगी | सुचित्रा पिलाई भी इस फिल्म में हिस्सा होंगी |
Sex Worker 'टिकली' का रोल करेंगी स्वरा भास्कर
Reviewed by vasudev
on
8:52:00 AM
Rating:
Post a Comment