Sanjay की बायोपिक में सुनील दत्त का रोल कर सकते है आमिर !
Bollywood Buzz ! Amir Khan ! Sanjay Datt Biopic
निर्देशक राजकुमार हिरानी एक फिल्म डायरेक्ट करने वाले है, जिसमे वे आमिर खान को ले सकते है | ये फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित बायोपिक होगी |
जिसमे आमिर खान संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल कर सकते है | जानकारों के अनुसार हिरानी ने इस बारे में आमिर से अप्रोच किया है | अगर वे इसके लिए हाँ कर देते है, तो वे फिल्म में रणबीर कपूर के पिता बने नज़र आयेंगे |
रणबीर इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाने वाले है | आमिर इससे पहले भी हिरानी की फिल्म पीके और 3 इडियट्स में काम कर चुके है और दोनों की अच्छी अंडरस्टैंडिंग रही है |
आमिर रणबीर के काम को भी पसंद करते है | सूत्रों के अनुसार आमिर को स्क्रिप्ट दिखाई गयी और उन्हें पसंद भी आई |
Do Comment Please ! Thank for Reading.
Sanjay की बायोपिक में सुनील दत्त का रोल कर सकते है आमिर !
Reviewed by vasudev
on
8:55:00 PM
Rating:
Post a Comment