Krish-4 Starts Next Year | Kratineentertainment
अगले साल शुरू होगी कृष-4 - Get Updated -
Bollywood | Hritik Roshan | Rakesh Roshan |Back to his Franchise
ऋतिक बोले, पिता राकेश रोशन कर रहे स्टोरी पर काम, बेहतरी के लिए ले रहे पूरा समय |
सुपर हीरो सीरीज कृष की चौथी फिल्म अगले साल तक शुरू होगी | इसकी पुष्टि ऋतिक रोशन ने की है | ऋतिक अब 2 साल में एक नहीं, बल्कि एक साल में 3 फिल्मे करेंगे |
फिल्म मोहनजो दारो की असफलता के बाद ऋतिक रोशन अगली फिल्मों के प्रति सचेत हो गए है | सूत्रों के मुताबिक, एक बार फिर वे अपने पिता के बेनर की सुपर हीरो फिल्म पर ही भरोसा जाता रहे है | फिल्म अगले साल शुरू हो सकती है | ऋतिक का कहना है 'अगले साल के आखिर तक कृष सीरीज की अगली फिल्म हम शुरू कर सकते है | मेरे डेड एक कहानी पर काम कर रहे है | उनके काम करने का तरीका अलग है | कहानी में भरपूर वक्त लेते है | मुझे लगता है साल के अंत तक ही फिल्म शुरू कर सकेंगे |
ऋतिक यह भी कहते है कि 'मैंने अपनी कुछ फिल्मों को बहुत ज्यादा वक्त दिया है | पिछले कुछ समय में 2 साल के अन्तराल में मेरी फिल्मे आई है | मुझे अपने फेंस के सन्देश भी लगातार मिल रहे है, जिसमे वे मुझे ज्यादा फिल्मे करने की बात कहते है | मैंने अपना वर्क पेटर्न बदला है और अब में ज्यादा फिल्मे करूँगा | 'काबिल' के बाद जल्दी ही दूसरी फिल्म शुरू करूँगा | एक साल में 2 या 3 फिल्मे अपने फंस के लिए लाने की कोशिश करूँगा |
भारतीय सिनेमा में एक मात्र हित सुपर हीरो
भारतीय सिनेमा में अब तक कई फिल्मे सुपर हीरो पर बनी, लेकिन कृष सबसे पोपुलर है | इस सरिस की अब तक 3 फ़िल्में (कोई मिल गया, कृष और कृष-3) आई है | शाहरुख़ की सुपर हीरो फिल्म रा.वन फ्लॉप रही थी | अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन भी गुजराती सुपर हीरो बनने की तेयारी कर रहे है |
पापा को नहीं दिखाई ऋतिक ने फिल्म
'मोहनजो दारो' की असफलता का असर ऋतिक पर साफ़ दिख रहा है | आशुतोष और उनके बीच डायरेक्ट ब्लेम गेम शुरू हो चुका है | ऋतिक ने डिज्नी के दफ्तर में 50 सीटर ऑडी में रिलीज़ से पहले अकेले बैठकर फिल्म देखि, जबकि अक्षय ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए रुस्तम की खास स्क्रीनिंग रखी | राकेश रोशन ने तो फिल्म रिलीज़ होने से पहले देखि ही नहीं, जबकि ऋतिक हमेशा अपने पिता की सलाह लेते है और रिलीज़ से पहले उन्हें फिल्म जरुर दिखाते है | सिनेमा ट्रेड में चर्चा है 'ऋतिक भी फिल्म की असफलता को भांप चुके थे, लेकिन उन्होंने इस बात को जाहिर नहीं किया |'
आपको ये पोस्ट केसी लगी आप कमेन्ट में बता सकते है | पढने के लिए धन्यवाद
Krish-4 Starts Next Year | Kratineentertainment
Reviewed by vasudev
on
9:23:00 AM
Rating:
Post a Comment