google.com, pub-5472653881551957, DIRECT, f08c47fec0942fa0 चैनल डील की वजह से ऋतिक ने 'ठग' छोड़ी - Entertainment

Header AD

चैनल डील की वजह से ऋतिक ने 'ठग' छोड़ी

6 फिल्मों के बदले 550 करोड़ रूपये की सॅटॅलाइट डील को ऋतिक और यशराज के बीच अलगाव की वजह बताया जा रहा है |


MONEY MATTERS

ऋतिक रोशन की एक चैनल के साथ हुई 550 करोड़ रूपये की डील को उनके 'ठग' छोड़ने की वजह बताया जा रहा है | दरअसल कुछ समय पहले ऋतिक और एक चैनल के बीच छह फिल्मों के सॅटॅलाइट अधिकारों को लेकर एक डील हुई थी जिसमे वर्ष 2017 में रिलीज़ होने वाली उनकी फिल्मों का प्रदर्शन भी शामिल था | लेकिन यशराज प्रोडक्शन हाउस की एक अन्य चैनल के साथ पहले से डील है, जिसमे इस बेनर की फिल्मों का टीवी प्रदर्शन उसी चैनल पर किया जाना तय है |



इससे पहले यशराज ने सलमान खान के साथ सुल्तान का निर्माण किया, जिसमे आदित्य ने सलमान को इस फिल्म के अधिकार सौंप दिए थे | लेकिन ऋतिक के मामले में आदित्य ऐसा नहीं करना चाहते | वह फिल्म के लिए ऋतिक को महज एक तय रकम देने के पक्ष में है | ऋतिक इस बात को पचा नहीं पा रहे कि जब सलमान को टीवी अधिकार दिए जा सकते है तो मुझे क्यों नहीं | ईगो के चलते ऋतिक ने फिल्मो के लिए ना कर दी | ऋतिक के ना करने के बाद आमिर खान से इस फिल्म के बारे में चर्चा की गयी और वह बिना सॅटॅलाइट अधिकारों के काम करने को राज़ी हो गए | आमिर 'ठग' बनने के लिए एक तय फीस लेने के बाद लाभ में हिस्सेदार होंगे |

60 करोड़ फीस की डिमांड


सूत्रों के अनुसार ऋतिक का फीस के तौर पर 60 करोड़ रूपये माँगना भी आदित्य को पसंद नहीं आया | 'ठग' एक महंगा प्रोजेक्ट है और आदित्य इसमें किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते | उनकी ओर से ऋतिक को प्रॉफिट शेयरिंग का ऑफ़र दिया गया था, जिसे ऋतिक ने नकार दिया | दोनों ही पक्ष किसी भी तरह का रिस्क लेने को तेयार नहीं है |
चैनल डील की वजह से ऋतिक ने 'ठग' छोड़ी चैनल डील की वजह से ऋतिक ने 'ठग' छोड़ी Reviewed by vasudev on 9:56:00 AM Rating: 5

No comments

Post AD