सरोगेसी पर फिल्म बना सकते है आमिर !
सरोगेसी तकनीक से पिता बने आमिर खान इस विषय पर फिल्म बना सकते है | एक इवेंट के दोरान जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा, 'यदि मुझे इस बारे में अच्छी स्क्रिप्ट मिली, तो इस मेडिकल टर्म के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए मैं फिल्म जरुर बनाना चाहूँगा |' आमिर ने कहा, 'में नहीं जानता की ये फिल्म किस तरह की होती |
इस बारे में अभी साफ़-साफ़ कुछ नहीं कहा जा सकता | ये स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है | आमिर ने कहा, 'मेडिकल साइंस आज इतनी आगे बढ़ गयी है कि जीवन में बहुत कुछ संभव हो गया है | मैंने और किरण ने जब चाहा की हमारा अपना बच्चा होना चाहिए, तो हमने इस तकनीक का इस्तेमाल किया | आज़ाद के आने बाद यक़ीनन हमारे जीवन में खुशियाँ बढ़ी | यह बात हमने लोगो को बताई ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हों |
सरोगेसी पर फिल्म बना सकते है आमिर !
Reviewed by vasudev
on
4:16:00 AM
Rating:
Post a Comment