प्रभु देवा बना सकते है कोरियाई रीमेक
सलमान अपनी दूसरी बहन अलविरा और उनके पति अतुल अग्निहोत्री की निर्माण संस्था के लिए भी अगले साल फिल्म कर रहे है | तय हुई कोइरियाई रीमेक के निर्देशन से राजकुमार संतोषी का नाम हटने के बाद कोई अन्य नाम घोषित नहीं हुआ है | हालांकि प्रबल दावेदार "सुल्तान" के निर्देशक अली अब्बास जफ़र माने जा रहे है | एक सूत्र के मुताबिक, 'सलमान दिसंबर की डेट तो नहीं छोड़ेंगे, कोइरियाई रीमेक फिल्म तय है |
एंटरटेनमेंट |
इस फिल्म को प्रभुदेवा भी निर्देशित कर सकते है | कुछ समय पहले दोनों की मुलाकात भी हुई थी | सलमान ने करीब 4 साल पहले प्रभु से फिल्म करने का कमिटमेंट किया था जिसे वे निभाएंगे | गोरतलब है सलमान जब दल पीरियड में थे तब प्रभु ने ही उनके लिए वांटेड बनाई थी | सलमान की 11 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में है | 'वांटेड' इस क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म थी |
प्रभु देवा बना सकते है कोरियाई रीमेक
Reviewed by vasudev
on
4:03:00 AM
Rating:
Post a Comment