google.com, pub-5472653881551957, DIRECT, f08c47fec0942fa0 प्रभु देवा बना सकते है कोरियाई रीमेक - Entertainment

Header AD

प्रभु देवा बना सकते है कोरियाई रीमेक

सलमान अपनी दूसरी बहन अलविरा और उनके पति अतुल अग्निहोत्री की निर्माण संस्था के लिए भी अगले साल फिल्म कर रहे है | तय हुई कोइरियाई रीमेक के निर्देशन से राजकुमार संतोषी का नाम हटने के बाद कोई अन्य नाम घोषित नहीं हुआ है | हालांकि प्रबल दावेदार "सुल्तान" के निर्देशक अली अब्बास जफ़र माने जा रहे है | एक सूत्र के मुताबिक, 'सलमान दिसंबर की डेट तो नहीं छोड़ेंगे, कोइरियाई रीमेक फिल्म तय है | 

एंटरटेनमेंट


इस फिल्म को प्रभुदेवा भी निर्देशित कर सकते है | कुछ समय पहले दोनों की मुलाकात भी हुई थी | सलमान ने करीब 4 साल पहले प्रभु से फिल्म करने का कमिटमेंट किया था जिसे वे निभाएंगे | गोरतलब है सलमान जब दल पीरियड में थे तब प्रभु ने ही उनके लिए वांटेड बनाई थी | सलमान की 11 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में है | 'वांटेड' इस क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म थी |
प्रभु देवा बना सकते है कोरियाई रीमेक प्रभु देवा बना सकते है कोरियाई रीमेक Reviewed by vasudev on 4:03:00 AM Rating: 5

No comments

Post AD