टीवी शो होस्ट करेंगे अनुपम
अनुपम खेर एक बार फिर छोटे परदे पर वापसी कर रहे है | वे जल्द शुरू होने वाले टीवी शो 'भारतवर्ष' को होस्ट करते नज़र आयेंगे | शो में वो उन लोगो की जीवन की कहानी कहेंगे, जिन्होंने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया |
अनुपम ने एक इंटरव्यू में कहा, 'महान लोगो की जीवन कहानी को कहना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है | शो में प्राचीन भारत से लेकर उन्नीसवीं शताब्दी के दोरान हुए उन महान लोगो के जीवन के बारे में बात होगी, जिनका देश के विकास पर बढ़ा असर हुआ |' गौर हो, अनुपम इससे पहले 'द अनुपम खेर शो' और 'सवाल दस करोड़ का' टीवी शो भी होस्ट कर चुके है |
टीवी शो होस्ट करेंगे अनुपम
Reviewed by vasudev
on
4:31:00 AM
Rating:
Post a Comment